
हरिद्वार।
जी हाँ यह सनसनीखेज मामला हरिद्वार का है जहां गद्दी की चाह में 20 साल से साथ रह रहा चेला अपने ही गुरु की जान का दुश्मन बन बैठा। चेले ने प्लानिंग की और वेश बदलकर अपने गुरु कमलानन्द गिरी महाराज के गले पर चाकू से वार कर दिया। गुरु की किस्मत अच्छी थी जो वार सही न पड़ा और मौके पर मौजूद लोगों के बीच बचाव से जान बच गई।
वही बीते कल एक शिष्य की तहरीर पर कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए खड़खड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह कुमांई के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने आज आरोपी अभियुक्त गिरीशानन्द को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया व न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार दाखिल किया गया ।