देहरादून
यात्रा मार्ग के व्यापारियों की समस्या को समझे सरकारः यूकेडी

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने सरकार से चारधाम यात्रा मार्ग पर विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर तालमेल बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और ढुलान को देखते हुए सरकार को खुद ही खाने-पीने की चीजों के अधिकतम रेट तय करने चाहिए। जिससे किसी तरह की विवाद की गुंजाइश न रहे। कहा कि बढ़े हुए दाम पर सामान बेचने पर व्यापारियों को जेल भेजने की धमकी देना सरासर गलत है। सरकार को चाहिए कि व्यापारियों का उत्पीड़न करने के बजाय चारधाम यात्रा में चौतरफा फैली अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। कहा कि यात्रा को केवल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के भरोसे ना छोड़ कर इस रूट पर मजिस्ट्रियल अधिकारियों की भी संख्या बढ़ाएं। अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत पर भी आक्रोश जताया।