उत्तराखंड
पुलिस बनी परिवार के लिए देवदूत,6 वर्षीय बच्ची को खोजबीन कर किया परिवार के सुपुर्द
केदारनाथ दर्शनों को आया था परिवार,

रुद्रप्रयाग पुलिस बनी परिवार के लिए देवदूत,6 वर्षीय बच्ची को खोजबीन कर किया परिवार के सुपुर्द
गुप्तकाशी। केदारनाथ धाम में 6 वर्षीय मासूम बच्ची आव्या अपने दादाजी श्री राम बंसल एवं पिताजी गौरव बंसल एवं मां अंकिता बंसल के साथ श्री केदारनाथ यात्रा पर आई थी, जो कि भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गई ।
परिजनों द्वारा आव्या की अपने स्तर से ढूंढ खोज की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस से सहायता मांगी गई।
पुलिस उपाधीक्षक श्री विवेक कुमार एवं आरक्षी श्री भरत नेगी द्वारा मासूम बच्ची को ढूंढ कर उसके परिजनों से मिलाया गया परिजनों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार का आभार व्यक्त किया गया है।