उत्तराखंड

समस्याओं के निराकरण को लेकर चोपता में तहसील दिवस का आयोजन

10 मई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा आयोजित।

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार 10 मई को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चोपता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनपद स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि फरियादियों द्वारा दर्ज की जाने वाली समस्याओं व शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जा सके।
तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 10 मई मंगलवार को प्रातः 11 बजे से राइका चोपता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तहसील दिवस से संबंधित अधिकारियों से भी नियत तिथि व समय पर उपस्थित होने की अपील की है ताकि तहसील दिवस के दौरान फरियादियों द्वारा दर्ज की जाने वाली समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।

Related Articles