सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिकों के कारनामे से उठाया पर्दा
"नई उमंग - नए शौक" पूरे करने हेतु चुराई गई 02 स्कूटियां की बरामद

रिपोर्ट/ नीरज पुरोहित
हरिद्वार- नई बस्ती खडखड़ी से दिनांक 29 अप्रैल की रात्रि में स्कूटी एक्टिवा चोरी हो जाने के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने उसी रात चौकी मायापुर क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। SHO राकेन्द्र कठैत के निर्देशन व खड़खड़ी चौकी प्रभारी SI विजेंद्र सिंह कुमांई
की दिन-रात की मेहनत, सर्विलांस पर पकड़ व समझबूझ के चलते मुखबिर की सूचना पर दो बाल अपचारियों से उपरोक्त चुराई गई स्कूटियां बरामद की।इन दोनों द्वारा दिनांक 29-30 अप्रैल की रात्रि में मोटरसाइकिल की मदद से हरिद्वार आकर खड़खड़ी व मायापुर के अलग-अलग क्षेत्रों से एक्टिवा स्कूटी चोरी की और पकड़े जाने के डर से उनके नंबर प्लेट भी फेंक दी।जानकारी करने पर पता चला कि दोनों किशोरों द्वारा इधर-उधर घूमने के लिए खुद के पास कोई वाहन न होने पर पहले एक स्कूटी चुराने की योजना बनाई। योजना पर अमल करते हुए कहीं किसी से बाइक लेकर पहले खड़खड़ी से स्कूटी चोरी की इस पर दूसरे किशोर ने कहा ‘भाई तुम्हारी व्यवस्था तो हो गई मेरे लिए भी कुछ करो’ तब इनके द्वारा मायापुर क्षेत्र से दूसरी स्कूटी भी चोरी की गई लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस की सजगता से दोनों चोरी की गई स्कूटियां बरामद की गई।