पर्यटनरूद्रप्रयाग
पहले दिन करीब 24000 यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

केदारनाथ :- आज केदारनाथ की कपाट खुलने की पहले दिन करीब 24000 लोगों ने बाबा केदार की भव्य दर्शन किए जी हां आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार द्वारा प्रेषित जानकारी के अनुसार आज पहले दिन बाबा केदार की धरती में करीब 23512 लोगों ने भोले बाबा के दर्शन किये। जिसमें 12938 पुरुष व 10305 महिलाओं के साथ 269 बच्चों ने केदार बाबा के दर्शन किए।
इनके अनुसार आज कोई भी विदेशी महिला पुरुष व उनके बच्चे केदार नाथ के दर्शन के लिए नहीं पहुँचे।