बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली पहुंची तृतीय पड़ाव गौरीकुण्ड

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली आज पहुंचेगी तीसरे पड़ाव गौरीकुण्ड
फाटा। पर्वतराज हिमालय की गोद मे विराजमान बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह डोली पैदल यात्रा कर रात्रि प्रवास के लिए अपने तीसरे पड़ाव गौरीकुण्ड पहुंचेगी।
आज प्रातः 8 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह डोली स्थानीय ग्रामीणों देश विदेश से पहुंचे भक्तजनों की मौजूदगी एवं मराठा रेजीमेंट की बैंड धुनों के साथ तीसरे पड़ाव के लिए निकल पड़ी। बाबा के जयकारों से केदारघाटी का सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। विभिन्न पड़ावों बड़ासू, शेरसी , रामपुर सीतापुर सोनप्रयाग होते हुए रात्रि प्रवास को गौरीकुण्ड पहुंची।
जहां पर स्थानीय ग्रामीणों व व्यपारियों द्वारा बाबा की पंचमुखी चलविग्रह डोली का स्वागत किया गया। 5 मई को बाबा की पंचमुखी डोली केदारधाम पहुंचेगी व 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर बाबा के धाम के कपाट छ मास भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे।