हरिद्वार

मामूली विवाद पर पेट्रोल छिड़ककर युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

 

हरिद्वार – क्षेत्र की एक कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब पीकर घर लौटे एक युवक ने मामूली विवाद पर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर हालत में परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।

थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि शिव विहार बहादराबाद के रहने वाले 25 वर्षीय अर्चित चौहान ने घर के बाहर पेट्रोल डाल खुद को आग लगा ली और आशीष चौहान कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ शराब पीकर वापस लौट रहा था कि बहादराबाद स्थित एक आइसक्रीम पार्लर पर उसका फोन छूट गया। घर आने पर उसे याद आया कि उसका फोन पार्लर में ही रह गया है। वापस जाने पर पता चला कि उसका दोस्त उसका मोबाइल ले गया है। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर हालत में परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्चित की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है, हालांकि उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

Related Articles