उत्तराखंडहरिद्वार

मनसा देवी पर्वतमाला में लगी आग हुई बेकाबू ,शासन ने आग को रोकने के लिए उठाए सख्त कदम

 

हऱिद्वार – राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र के मनसा देवी पर्वतमाला के जंगलों में लगी आग पर छह दिन बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। अब तक करीब 35 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ चुका है। आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी जंगलों में पहुंच चुकी है।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की हरिद्वार रेंज स्थित मनसा देवी पर्वत माला के जंगलों में बीते बुधवार रात को अचानक आग लग गई थी। राजाजी की हरिद्वार रेंज, मोतीचूर रेंज और वन विभाग के करीब 70 से 80 कर्मचारी बीते छह दिनों से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिक तापमान गर्म हवाएं चलने के कारण आग पर काबू पाना बेहद कठिन हो गया है। आग लगातार जंगल में फैलती जा रही है। जंगल में आग की भयावह स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जंगल की आग पर काबू पाने के लिए बीते रविवार को एसडीआरएफ को पत्र प्रेषित किया था।

 

Related Articles