रूद्रप्रयागशिक्षा

श्री जसपाल कोहली द्वारा धर्मपत्नी की प्रथम पुण्यस्मृति में नवनिर्मित स्मृतिद्वार का किया गया उद्घाटन

प्रेरणा

क्वीली- जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खंड अगस्तमुनि के ग्राम क्वीली के रा0प्रा0वि0 क्वीली में ब्रह्मलीन श्रीमती सर्वेश्वरी कोहली धर्मपत्नी श्री जसपाल कोहली की पुण्यस्मृति में श्री जसपाल कोहली द्वारा नवनिर्मित स्मृतिद्वार का उद्घाटन करते हुए समारोह आयोजित किया गया । *स्मृति द्वार का उद्घाटनम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि* खंड शिक्षा अधिकारी अगस्तमुनि के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानाचार्य रा0इं0कॉ0चोपड़ा श्रीमान शीतला प्रसाद जी और निरंकारी मिशन के संयोजक मोहन सिंह नेगी जी ब्रांच रुद्रप्रयाग के द्वारा उपस्थित भारी जनसमूह के बीच संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया गया । *कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि* श्री पूर्णानंद शास्त्री (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक)श्री मोहन प्रसाद पुरोहित (सेवानिवृत्त ,जिला उद्यान अधिकारी) श्री जगदीश प्रसाद जी(सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) श्री महादेव प्रसाद पुरोहित प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्वीली-कुरझण सेवा स्तंभ की अध्यक्ष श्री बलदेव टम्टा, प्र0अ0 रा0प्रा0 वि0 क्वीली और *विशिष्ट अतिथियों* के रूप में श्री अरविंद प्रसाद पुरोहित कृष्णानंद पुरोहित राकेश चंद्र पुरोहित श्री राधा कृष्ण श्री कुंदी लाल सामाजिक, कार्यकर्ता के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित गांव के गणमान्य व्यक्तियों और
गांव के संपूर्ण (नर नारी) बुजुर्गों,मातृशक्ति,युवाओं छात्र-छात्राओं, द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों* के द्वारा इसी कार्यक्रम की
भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।

इस प्रकार के कार्यक्रमो को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम बताया और पित्र आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया गया,यह कार्यक्रम एक अनूठा और अलग प्रकार का है जो समाज को विशेष दिशा देने वाला और शिक्षाप्रद कार्यक्रम बताया गया। पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति प्रेम-स्नेह को दर्शाता है प्रवेश द्वार का निर्माण करने वाले श्री जसपाल कोहली सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल ने अपने उद्बवोधन में कहा की शेष जीवन इस प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के हित में विद्यालय में निशुल्क पठन-पाठन के रूप में देने का प्रयास करना चाहूंगा।
समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा देवी ग्राम प्रधान क्वीली और संचालन महिपाल कोहली द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों अति विशिष्ट अतिथियों और इस समारोह में उपस्थित है समस्त जनसमूह का कोहली परिवार के श्री सत्येंद्र,भक्त दर्शन, महिपाल,जयदीप,दिनेश,महेश रूपचंद्र,कुलदीप, हरीश,लव,गजपाल, विक्रम, संतोष राकेश प्रवीण अनूप अमित अमन,बाबी, श्रीमती जयंती , गौरी, संगीता, पूनम, सुलोचना कोहली आदि ने समारोह में सम्मिलित होने पर सभी का तहेदिल आभार व्यक्त किया।..

Related Articles