देहरादून

बिग ब्रेकिंग:- नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के रिस्पना पुल के पास स्थित गोदाम में भयंकर आग।

देहरादून-देहरादून के तेल गोदाम में लगी भीषण आग राजधानी के हरिद्वार रोड पर स्थित तेल गोदाम में लगी भीषण आग आग देख आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल घर के ऊपरी माले पर लगी है भीषण आग,अंदर लोगों के फसे होने की आशंका पुलिस घर के अंदर लोगों के होने की जुटा रही जानकारी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस। अग्निशमन को भी दी गई आग की सूचना। मौके पर पहुंची नेहरू कॉलोनी पुलिस आग बुझाने के कर रही प्रयास।

Related Articles