बैशाखी पर खुलेंगे गौरीकुण्ड स्थित गौरीमाई मन्दिर के कपाट

रिपोर्ट/नितिन जमलोकी
फाटा। जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम यात्रा के अंतिम पड़ाव गौरीकुण्ड में स्थित गौरी माई मंदिर के कपाट पौराणिक परम्पराओं के अनुसार बैशाखी पर भक्तों को दर्शन के लिए खोले जाएंगे।
भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने से पूर्व गौरी माई मंदिर के कपाट खुलते हैं।
गौरी माई मंदिर के मठाधिपति सम्पूर्णानन्द गोस्वामी ने बताया कि छः मास गौरी माई मन्दिर के कपाट शीत काल के लिए बंद किये जाते हैं ,ओर माता की पूजा गौरी गांव के चंडिका मंदिर में की जाती है। छः मास प्रवास के बाद भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने से कुछ दिन पूर्व बैशाख मास की संक्रांति को गौरी माई के कपाट विधि विधान के साथ भक्तों हेतु खोले जाते हैं। बैशाखी के दिन शुभमुहूर्त्त पर गौरी गांव से माता की डोली गौरी माई मंदिर के लिए प्रस्थान करती है। इसी स्थान पर छः मास माता की पूजा की जाती है।