रूद्रप्रयाग

शिविर के माध्यम से 1114 घोड़े – खच्चरों का हुआ पंजीकरण

जिला पंचायत ने लगाये पंजीकरण शिविर

जिला पंचायत विभाग द्वारा घोड़े खच्चरों का किया जा रहा पंजीकरण
गुप्तकाशी। श्री केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी सम्बंधित विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
इसी क्रम में जिला पंचायत विभाग द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े खच्चरों का मेडिकल जांच व बीमा करने के बाद उनका पंजीकरण करना शुरू कर दिया गया है। अभी तक जिला पंचायत विभाग द्वारा 1114 घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया गया है।
विभाग द्वारा पशुपालन विभाग के साथ मिलकर घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया जा रहा है। जिला पंचायत विभाग द्वारा फाटा , रामपुर, सोनप्रयाग, कालीमठ, नारायण कोटि नागजगई सहित कई स्थानों पर घोड़े खच्चरों का मेडिकल चैकअप एवं पंजीकरण शिविर लगाया गया है। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा घोड़े खच्चरों की जांच कर उनका मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के पश्चात जिला पंचायत विभाग द्वारा उनका पंजीकरण किया गया। घोड़े खच्चरों के पंजीकरण शिविर में घोड़े खच्चरों का बीमा भी किया गया।
जिला पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक 1114 घोड़े खच्चरों के पंजीकरण किए जा चुके हैं एवं आने वाले दिनों में भी पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। 15 अप्रैल से सोनप्रयाग में नियमित पंजीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

Related Articles