कालागढ़ पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
वाद संख्या 61/2019, धारा-354 भा0द0वि0 से चल रहा था वांछित

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,पौडी गढ़वाल, श्री यशवंत सिह चौहान द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आपको बता दे कि थानाध्यक्ष कालागढ़ उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या 61/2019, धारा-354 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रोहिताश कुमार पुत्र खेम सिंह, निवासी-डी-85, नई कॉलोनी, कालागढ़, जनपद पौड़ी गढ़वाल, को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.04.2022 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके उपरांत अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
अभियुक्त रोहिताश कुमार पुत्र खेम सिंह, नई कॉलोनी, कालागढ़, जनपद पौड़ी गढ़वाल का निवासी हैं जिसकी, उम्र-52 वर्ष बताई गई है।मौके पर पहुंची पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रियंका, आरक्षी राजदीप मलिक व आरक्षी अजय कुमार शामिल थे।