बिना सत्यापन गांवों में घूम रहे फेरी व कबाड़ी,ग्रामीणों में बना असुरक्षा का माहौल
बिना सत्यापन गांवों में घूम रहे बाहरी लोग, क्षेत्रवासियों ने की मांग लेबर, फेरी व कबाड़ी सभी का हो सत्यापन
फाटा। विकासखण्ड ऊखीमठ के न्याय पंचायत फाटा क्षेत्र के गांवों में बिना सत्यापन के आये दिन फेरी व कबाड़ी वाले घूमते दिखाई दे रहे हैं।
फाटा क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हर दिन फेरी व कबाड़ी वाले आ रहे हैं, जिनका कोई सत्यापन नही हो रखा है, जब इनसे आईडी मांगी जाती है तो ये मना कर देते हैं, इनसे सत्यापन का कागज दिखाने को कहा गया तो ये कोई जवाब दिए बिना चले जाते हैं, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों व स्थानीय पुलिस को अवगत किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अतुल जमलोकी ने बताया कि इस प्रकार के बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश करने से असुरक्षित होने का डर बना रहता है। ग्रामीण नागेंद्र रावत ने बताया कि उनके द्वारा कई बार बिना सत्यापन वाले फेरीवालों को गांव में नही आने दिया गया।
चौकी प्रभारी फाटा राजबर राणा ने बताया कि उनके द्वारा सभी लेबर ,फेरी व कबाड़ी का कार्य करने वालों को सत्यापन करने हेतु कहा गया है। साथ ही ग्राम प्रधानों को भी बताया गया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के गांव में दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरन्त चौकी में दें।