उत्तराखंड

ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर, ज्यादातर बैंक और सरकारी दफ्तर रहे बंद

देहरादून- निजीकरण-आउटसोर्सिंग के खिलाफ 2 दिनों की देशभर के साथ उत्तराखंड में भी बैंकों की हड़ताल जारी है। सोमवार को ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल कर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंकों के बाहर धरना देकर जमकर नारेबाजी की. बैंक हड़ताल के चलते कर्मचारी अपने-अपने बैंकों के बाहर तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार में बैठे रहे। ऐसे में बैंक आने वाले ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
हालांकि, ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत इस बैंक हड़ताल को कुछ बैंक ने समर्थन नहीं दिया है। ऐसे में एसबीआई बैंक सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहे। हालांकि, इस देशव्यापी हड़ताल के चलते एसबीआई में कुछ हद तक काम जरूर प्रभावित रहने की आशंका जताई गई है। गौर हो कि, 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल के दृष्टिगत तमाम सरकारी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जा रहा है। हड़ताल संगठन के मुताबिक, बैंकों में निजीकरण और आउटसोर्सिंग के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करना उनकी हड़ताल को लेकर मुख्य मांगे हैं।

Related Articles