निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने की मरीजों की जांच
टिहरी- गोकुल संस्था की ओर से नगर पालिका बौराड़ी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा दी।
रविवार को देहरादून की गोकुल संस्था के तत्वाधान में समाज कल्याण विभाग, नगर पालिका और एसबीआई के सहयोग से नगर पालिका बौराड़ी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली और सीएमओ डॉ. संजय जैन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ किया। शिविर में न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. शशेन्द्र सक्सेना 54, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कर्नाटक ने 86, नेत्र चिकित्सक तुलासीप्रिया और डॉक्टर वैभव ने 104 मरीजों के आंखों की जांच की। इसके अलावा नाक, गला, कान के डॉक्टर डीएम काला ने 84 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा और चश्में वितरित किये। दिव्यांग व्यक्तियों को व्हील चेयर और बैशाखी, छड़ी आदि भी बांटी गई।