उत्तराखंड

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – बदलेगा मौसम तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि

देहरादून :  उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश के कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि कई जिलों में ओलावृष्टि सहित रेन थंडर स्ट्रोम की संभावना है। इसके अलावा आज शाम से कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। वहीं मौसम विभाग ने सभी लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है ।

Related Articles