होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम पसरा

उत्तरकाशी : होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, एसडीआरएफ शव के रेस्क्यू में जुटी।
होली वाले दिन युवक की भागीरथी नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही उनकी खुशिया मातम में बदल गई।
होली खेलने के बाद युवक भागीरथी नदी में नहाने गया था, जहा डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामवासियों द्वारा सूचना एसडीआरएफ को दी गई तो मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम शव के रेस्क्यू अभियान में जुट गई लेकिन बीते शुक्रवार तक कोई सफलता नही मिल पाई। जिसके बाद आज फिर एसडीआरएफ शव के तलाशी अभियान में जुट गई है।
बता दे कि भटवाड़ी ब्लाक के अठाली गांव के 22 वर्षीय युवक होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया था। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नहाते समय पैर फिसल गया जिसके बाद वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा एसडीआरएफ को दी गई , जिसके बाद मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन उनको कोई सफलता नही मिल पाई। जिसके बाद शव को खोजने में सुबह से रात हो गई। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान को बीच मे ही रोकना पड़ा। आज सुबह गोताखोरों की टीम बुलाकर शव को खोजने के लिए अभियान फिर शुरू किया गया है।