यहां नदी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

गुप्तकाशी- पुलिस नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग को एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई गुप्त काशी विद्यापीठ के समीप 3 बच्चे नहाने गए हुए थे, जिनमें से 2 बच्चे नदी में बह गए हैं ।उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही आपत्कालीन परिचालन केंद्र के माध्यम से तहसीलदार उखीमठ, डी डी आर एफ़ टीम उखीमठ, जल पुलिस रुद्रप्रयाग, व एसडीआरएफ टीम को मौके हेतु रवाना किया गया । उपरोक्त टीमों द्वारा संयुक्त रुप से मंदाकिनी नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर बच्चों की खोजबीन शुरू की गई काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को टीम द्वारा रेस्क्यू करके 108 के माध्यम से उखीमठ चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर दोनों बच्चों को मृत घोषित किया गया।
मृत बच्चों की पहचान मोहम्मद फैजल राणा पुत्र श्री मुजीबल हसन निवासी कुलहरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष व लुकमान पुत्र श्री सनवर निवासी अलीपुरा , जिजोला चौसाना, शामली उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई।