उत्तरकाशीक्राइम

छात्र/छात्राओं को किया गया साईबर सुरक्षा के प्रति जागरुक

किसी भी साईबर अपराध की घटना होने पर तुरन्त साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करने की दी सलाह

उत्तरकाशी –वर्तमान में बढते छात्र/छात्राओं को किया गया साईबर सुरक्षा के प्रति जागरुक अपराध को कम करने एवं इस ओर आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.03.2022 को उ0नि0 संजय शर्मा,प्रभारी चौकी डुण्डा के नेतृत्व में डुण्डा पुलिस द्वारा रा0इ0का0 गढबरसाली में जाकर छात्र/छात्राओं को साईबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया, सभी को साईबर हेल्पलाईन के नये नम्बर 1930 के बारे में अवगत कराते हुये किसी भी प्रकार की साईबर धोखाधडी होने पर सहायता हेतु तुरन्त उक्त नम्बर पर कॉल करने हेतु बताया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा,यातायात नियम एवं गौराशक्ति एप के बारे में भी छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया। अंत में उनके द्वारा साईबर के नये हेल्पलाईन 1930 की अपने गाँव घरों में आस-पास के लोगों को भी उक्त के बारे में बताने की अपील की गई।

Related Articles