जिलाधिकारी ने दिए निर्देश घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों के जल्द करें पंजीकरण
केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत विभाग को दिए निर्देश

चारधाम यात्रा सुरु होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने को लेकर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग कर रहे है समीक्षा बैठक।
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चर मालिकों, हाॅकरों व श्रमिकों के पंजीकरण किए जाने तथा लाईसेंस निर्गत किए जाने हेतु जिला पंचायत के संबंधित निरीक्षकों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों के पंजीकरण करने के साथ ही उनको लाईसेंस निर्गत करने हेतु रोस्टरवार शिविरों का आयोजन करते हुए संबंधित निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे घोड़े-खच्चर मालिकों, हाॅकरों, डंडी-कंडी श्रमिकों के पंजीकरण व लाईसेंस निर्गत करने से पूर्व आवेदन के साथ आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र आदि आवश्यक आईडी भी प्राप्त भी कर ली जाए।