उत्तराखंडरूद्रप्रयाग

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा ली गई बैठक

साथ ही यात्रा मार्ग का किया गया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग- आज दिनांक 02 मार्च 2022 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा कस्बा तिलवाड़ा में स्थानीय व्यापार मण्डल, टाटा सूमो यूनियन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ आगामी श्री केदारनाथ यात्रा अवधि में आवश्यक यातायात व्यवस्था एवं अपेक्षित सहयोग के दृष्टिगत एक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई।


इस अवसर पर यात्रा काल में आवश्यक यातायात व्यवस्था बनाए जाने के बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर यातायात निरीक्षक श्याम लाल, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा श्री सत्येन्द्र सिंह नेगी उपस्थित रहे।

तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा तिलवाड़ा से कुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग का भ्रमण एवं निरीक्षण कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात को व्यवधान करने सम्बन्धी बाधाओं की रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराएंगे ताकि इनका निराकरण किए जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को पत्राचार किया जा सके।

Related Articles