रूद्रप्रयाग

विद्या मन्दिर बेलनी में एनसीसी कैडेट्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

कैडेट्स को दी जा रही एटीसी ट्रेनिंग

विद्या मन्दिर बेलनी में जीआईसी रुद्रप्रयाग एव उखीमठ के 60 कैडेट ले रहे प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग।  जनपद के एनसीसी केडेटों की इन दिनों बिद्या मन्दिर बेलनी में एटीसी ट्रेनिंग चल रही है। पांच दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में जीआईसी रुद्रप्रयाग व ऊखीमठ के 60 कैडिट भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में केडेटों को सेना के अधिकारियों द्वारा हथियारों की जानकारी के साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।


पांच दिवसीय ईटीसी ट्रेनिंग में जीआईसी रुद्रप्रयाग व उखीमठ के 7 कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में मराठा इन्फेंट्री के अधिकारियों व जवानों द्वारा वेपन डिस्प्ले किया गया जिसमें क्रेडिट स्कोर हथियारों से संबंधित बारी किया वह उनके इस्तेमाल की जानकारियां दी गई सेना की अधिकारियों का कहना है कि कैडेट्स का उद्देश्य सिर्फ सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना नहीं है बल्कि सामाजिक जीवन में भी इन प्रशिक्षण के जरिए समाज की बेहतर सेवा की जा सकती है कहा कि एनसीसी के जरिए युवा अपने भविष्य को एक बेहतर दिशा दे सकते हैं वही कैडेट्स ने भी प्रशिक्षण के जरिए व्यवहारिक जानकारियां ली, साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए सेना को एक बेहतर विकल्प बताया। जेके घोष कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी ने बताया कि एनसीसी के माध्यम से छात्र समाज मे सेना और सामाजिक जीवन दोनों का जान रहे हैं ,सेना में भर्ती होकर सिर्फ देश सेवा नही की जा सकती आप किसी भी छेत्र में कार्य करें उसी में बेहतर सन्देश देकर समाज को बेहतर बनाये। इस अवसर पर सेना के अधिकारी तथा छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles