केदारघाटी में मौसम ने ली करवट निचले क्षेत्रों में शुरू हुआ हिमपात
भारी हिमपात से ठंड ओर शीत लहर का प्रकोप बड़ा

केदारघाटी में मौसम ने बदला मिजाज बारिश के साथ बर्फवारी हुई शुरू
पर्यटकों के लिए खुशनुमा हुआ मौसम
फाटा। जनपद रुद्रप्रयाग के सीमांत क्षेत्र केदारघाटी में मौसम के करवट लेते ही बारिश के साथ निचले क्षेत्रों में भी बर्फवारी प्रारम्भ हो गयी। उच्च हिमालयी क्षेत्रों केदारनाथ तुंगनाथ मदमहेश्वर, पंवाली काठा सहित अन्य ऊपरी स्थानों में बीते दिनों से हो रही बर्फवारी से निचले क्षेत्रों में लगातार ठंड का प्रकोप बना हुआ है। सुबह से हो रही बारिश के कारण केदारघाटी के सभी निचले क्षेत्रों त्रियुगीनारायण,गौरीकुण्ड, न्यालसू, फाटा सहित कई स्थानों में बर्फवारी हो रही है। जानकारी प्राप्त होने तक त्रियुगीनारायण में 3 से 4 इंच तक बर्फवारी गिरने लगी थी। लगातार हो रही बर्फवारी से ठंड का प्रकोप बना हुआ है। प्रधान त्रियुगीनारायण प्रियंका तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में बारिश और बर्फवारी हो जाने से ग्रामीणों का जीवन अस्तव्यस्त हो जाता है, पशुपालकों के सम्मुख चारा पत्ती का संकट उतपन्न हो जाता है, साथ ही बर्फवारी से संचार एवम विधुत की समस्या से भी गुजरना पड़ता है।
साथ ही व्यपारियों ने कहा कि शिवपार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में पर्यटकों हेतु मौसम खुशनुमा बना हुआ है सुबह से ही भारी बर्फवारी हो रही है।