रूद्रप्रयाग

चुनाव की तैयारियों को लेकर नामित सामान्य प्रेक्षकों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सामान्य प्रेक्षक डॉ जे बालाजी एवम पुलिस प्रेक्षक मनोज कुमार शर्मा

कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश।

रुद्रप्रयाग। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद रुद्रप्रयाग की दोनों विधानसभाओं हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एवं दोनों विधान सभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल परिसर से रवाना की जाने वाली पोलिंग पार्टियों, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हाॅल हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। प्रेक्षक डॉ जे बालाजी ने पोलिंग पार्टियों के रवाना किए जाने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं कोविड गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए पोलिंग पार्टियों की रवानगी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा परिसर में बैरिकेडिंग करते हुए दोनों विधान सभा की पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
रिटर्निंग अधिकारी 07 केदारनाथ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि विधान सभा केदारनाथ की पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्त करने हेतु 15-15 टेबिलें लगाई जाएंगी। रिटर्निंग अधिकारी 08 रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया है कि विधान सभा रुद्रप्रयाग की पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्त करने हेतु 14-14 टेबिलें लगाई जाएंगी।

Related Articles