केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने किया आज नामांकन
उखीमठ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उखीमठ तहसील परिसर में पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र कुमार के सम्मुख नामांकन पत्र दाखिल किया।
निर्दलीय प्रत्याशी ने कोविड गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए सीमित समर्थकों के साथ उखीमठ तहसील पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किया।
कुलदीप रावत ने कहा कि वह आज जनता की आवाज बनकर यहां आए हैं ,जो विश्वास उन पर केदारनाथ विधानसभा की जनता ने जताया है उसी के तहत उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर अपना नामांकन पत्र जमा किया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियों उन्हें भी अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही थी परन्तु उन्होंने जनता के विश्वास के तहत निर्दलीय प्रत्याशी बनना स्वीकारा है।
उन्होंने कहा कि वो आज निर्धन ,असहाय, अनाथ ओर उन बेरोजगार युवाओं की आवाज बने हैं जिनके साथ राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदे सिर्फ पांच साल कोरी घोषणाएं करते हैं।
केदारनाथ विधानसभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और यहां के पर्यटन उद्योग पर काम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।