क्राइमरूद्रप्रयाग

गुप्तकाशी पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान, बरामद किये 56 पव्वे एवम 13 बोतल

गुप्तकाशी।  आगामी विधानसभा चुनाव2022 को निष्पक्ष ओर शांतिपूर्ण करने हेतु थाना गुप्तकाशी द्वारा थानाध्यक्ष अजय जाटव के नेतृत्व में गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत कालीमठ बैंड ,फाटा एवम नागजगई छेत्रों तक सघन चैकिंग अभियान किया जा रहा है। थानाध्यक्ष गुप्तकाशी ने बताया कि विगत शुक्रवार  की शाम को ग्राम फैगू तिराहे से एक कार नं. UK13A 4686 में दो व्यक्तियों को 56 पव्वे एवं 13 बोतल  सोलमेेेट विस्की अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ उ.नि. आशुतोष चौहान, उ.नि. विनोद कुमार गोला , कां. विनय कुमार थाना गुप्तकाशी पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी की।

Related Articles