उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
हरक सिंह रावत को अभी करना होगा इंतजार

देहरादून: काफी लंबी माथापच्ची के बाद आखिर कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने 53 उम्मीदवारों की लिस्ट देर शाम जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में कई विधानसभा क्षेत्रों से नए चेहरों को मौका दिया गया है। रुद्रप्रयाग विधानसभा से युवा एवं वर्तमान जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप थपलियाल पर पार्टी ने भरोसा जताया है। गौरतलब है कि प्रदीप थपलियाल पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद भी वह काफी वोट प्राप्त करने में सफल रहे। कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच उनकी पकड़ देखकर इस बार उन्हीं पर भरोसा जताया है। वही कर्णप्रयाग विधानसभा से नगरपालिका गौचर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी के ऊपर पार्टी द्वारा भरोसा जताया गया है। मुकेश स्वयं में एक युवा और सौम्य स्वभाव के नेता के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं।
दूसरी तरफ हाल फिलहाल में भाजपा से निष्कासित होकर कांग्रेस में सम्मिलित हुए हरक सिंह रावत और उनके साथ सम्मिलित हुई उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को लेकर कांग्रेस आलाकमान द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अतिरिक्त तमाम टीवी ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे और उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा हरीश रावत को कहां से चुनाव लड़ाया जाए इस पर भी अभी निर्णय नहीं हुआ है।