रूद्रप्रयाग

सीमित समय के कारण पहले दिन नही हो पाया नामांकन

पहले दिन बिके छः नामांकन पत्र

समयावधि के कारण नही हो पाया नामांकन
उखीमठ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही उम्मीदवार नामांकन केंद्र की ओर पहुंचने लगे हैं। केदारनाथ विधानसभा प्रत्याशियों के लिए प्रशासन द्वारा उखीमठ तहसील में नामांकन केंद्र बनाया गया है। आगामी 14 फरवरी को राज्य के पांचवे विधानसभा चुनाव सम्पन्न किये जायेंगे जिनका परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा।
नामांकन के पहले दिन उखीमठ तहसील में कोई भी नामांकन नही हो पाया, जबकि नामांकन के पहले दिन छः नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।


पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ठीक डेढ़ बजे सीमित कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने उखीमठ तहसील परिसर में पहुंचे। नामांकन पत्रों की कार्यवाही तीन बजे तक पूर्ण न हो पाने के कारण नामांकन नही हो पाया। इसके साथ ही पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रत्याशी मनोज तिनसोल भी नामांकन करने पहुंचे थे।
मगर समयावधि अधिक हो जाने के कारण पहले दिन किसी भी उम्मीदवार का नामांकन नही हो पाया। अब दोनों प्रत्याशियों के नामांकन सोमवार को होंगे।

 

 

 

Related Articles