रूद्रप्रयाग

गुप्तकाशी ओर फाटा में जवानों ने किया फ्लैग मार्च

जवानों ने फ्लैग मार्च कर जनता को किया मतदान के लिए जागरूक

गुप्तकाशी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने, लागू आचार सहिंता और कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के दृष्टिगत थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक विजेंद्र दत्त डोभाल के नेतृत्व में गुप्तकाशी व चौकी फाटा के अंतर्गत स्थानीय पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया एवं आमजन को जानकारी दी गयी धारा 144 लागू है अत: इसके प्रावधानों का पालन करें इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। इसके साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने,मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष गुप्तकाशी अजय जाटव, चौकी प्रभारी फाटा राजबर राणा, उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान सहित पुलिस कर्मचारी ,पीएसी एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवान उपस्थित  थे।

 

 

Related Articles