विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने की तैयारियां तेज़
जिले की दोनों विधानसभा में उड़नदस्ते टीम ने की सघन चैकिंग शुरू

रुद्रप्रयाग। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है 2 विधानसभा क्षेत्रों वाले जनपद रुद्रप्रयाग को 5 जोन व 50 सेक्टरों में बांटा गया है, ज़िले में 1 लाख 92 हज़ार 7 सौ 24 मतदाता इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे, वहीं जिले में इस बार जीत हार का निर्णय महिलाओं के हाथों में रहेगा।
14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ज़िले की केदारनाथ व रुद्रप्रयाग सीट के लिये तैयारियां तेज़ हो गई हैं। ज़िला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि दोनों विधानसभा सीटों के लिये तैयारियां की जा रही हैं, केदारनाथ सीट को 2 ज़ोन व 86 सेक्टर तथा रुद्रप्रयाग सीट को 3 ज़ोन व 94 सेक्टर में बांटा गया है। केदारनाथ सीट पर कुल 89473 मतदाता है तो रुद्रप्रयाग सीट पर 103251 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगें। बड़ी बात यह रहेगी कि महिला मतदाताओ की वोटें ही दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की नैया पार लगाएंगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ सीट पर 16 व रुद्रप्रयाग सीट पर 27 हिमाच्छादित मतदान स्थल है जिनके लिये भी पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं।
केदारनाथ व रुद्रप्रयाग दोनों विधानसभाओं में उड़नदस्ता टीम का गठन कर हर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।