रूद्रप्रयाग

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व आई0टी0बी0पी0 ने थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत निकाला फ्लैग मार्च

रुद्रप्रयाग :- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन में दिनांक 14/01/2022 को थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत कस्बा तिलवाड़ा कस्बा अगस्त्यमुनि एवं कस्बा चन्द्रापुरी में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आये हुए भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने व सोशल डिस्टेन्सिंग व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गयी।
फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्धनी सुमन, निरीक्षक यातायात श्री श्याम लाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सत्येन्द्र नेगी, स्थानीय अभिसूचना उपइकाई अगस्त्यमुनि सुधीर चौधरी सहित पुलिस, फायर, एवं आई0टी0बी0पी0 के अन्य अधि0/कर्म0 गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles