रूद्रप्रयाग

समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल की जयंती पर याद कर दी गयी श्रद्धांजलि

आधुनिक अगस्तमुनि के जन्मदाता की पुण्य स्मृति

अगस्तमुनि। आधुनिक अगस्तमुनि के जन्मदाता के रूप में  प्रसिद्ध समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल की 121 वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्तमुनि में स्थित उनकी प्रतिमा पर हरिदत्त बेंजवाल स्मृति समिति से जुड़े लोगों तथा स्थानीय जनता द्वारा स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


समिति के संस्थापक हर्षवर्धन बेंजवाल एव समिति के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि विगत वर्षों में राइका अगस्तमुनि में उनकी जयंती को भव्य रूप में मनाया जाता रहा है। साथ ही इस दिन क्षेत्र के समाजसेवी एवम लोक कला संस्कृति में उत्कृष्ट व्यक्ति तथा युवाओं को मंदाकिनी सम्मान से भी सम्मानित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी समिति के द्वारा भव्य आयोजन की रूप रेखा बना ली गयी थी। इस वर्ष मंदाकिनी सम्मान से प्रसिद्ध रंग कर्मी पांडवाज के अधिष्ठाता प्रेम मोहन डोभाल व आईआईटी जोधपुर पर में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त युवा देवेंद्र नेगी को मंदाकिनी सम्मान से सम्मानित किया जाना था, परन्तु कोविड के नए वैरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित करते हुए केवल श्रद्धांजलि तक सीमित करना पड़ा। समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि कोविड के संक्रमण की स्थिति सामान्य होती है तो समिति स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल की पुण्यतिथि 30 अगस्त को राइका अगस्तमुनि में ही भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर प्रधान सगठन के अध्यक्ष विक्रम नेगी, समिति के सदय दीपक बेंजवाल, कालिका कांडपाल, गिरीश बेंजवाल, गजेंद्र रौतेला आदि मौजूद रहे।

Related Articles