रूद्रप्रयाग

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

रुद्रप्रयाग:- विधान सभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पूरे मनोयोग से दायित्वों का निर्वहन करें व दिए गए दायित्वों के अनुरुप पूरी जानकारी हासिल कर लें। साथ ही स्पष्ट किया कि भ्रामक सूचनाओं को सख्ती से लेते हुए जिम्मेदारी तय की जाएगी।
कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निमित्त तैनात नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। नोडल विभाग आदर्श आचार संहिता स्वीप एवं पोलिंग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पोस्टर पम्पलेट व बैनरों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आदर्श आचार संहिता के पालन की पुख्ता जानकारी प्राप्त कर लें। इस हेतु अधिकारियों की टीम भ्रमण कर ले। इसी तरह कार्मिकों के डेटा फीडिंग पर भी जरूरी निर्देश नोडल अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया कि निर्वाचन समयबद्ध कार्यक्रम है किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उससे संबंधित पूरी जानकारी स्वयं जुटाएं। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय व रिटर्निंग अफसरों से परस्पर संवाद बनाए रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि भ्रामक सूचना को सख्ती से लिया जाएगा। और जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं, स्वीप, कोविड गाइड लाइन फ्लाईंग स्वाइड टीमों, मीडिया मैनेजमेंट सहित निर्वाचन से जुड़े एक-एक विन्दु पर सवाल-जवाब एवं जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विभाग वार की गई तैयारियों की जानकारी एवं आवश्यक सुझाव उपस्थित अधिकारियों को दिए। जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर एवं सूचना विज्ञान अधिकारी श्री किमोठी में कार्मिकों की डेटा पर अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, जितेंद्र कुमार, परमानंद राम, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन कुमार बडोनी, नोडल अधिकारी हितेश पाल, यशवंत चैधरी, प्रशिक्षण प्रभारी कपिल पाण्डेय, किशन रावत, सूचना अधिकारी रती लाल, आशीष रावत, वी.एन. पुरोहित, सुनीता अरोड़ा, निरंजन प्रसाद, दीपाली शाह, राजेश कुमार, नरेंद्र जगवांण सहित सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles