देशराजनीति

बज उठा चुनावी बिगुल, फरवरी में होगा महासंग्राम

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान

देहरादून: केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा देश के 5 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान करते ही उत्तराखंड में भी आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथियों की विधिवत घोषणा की गई ।जिसके अनुसार उत्तराखंड में चुनाव एक चरण में होगा।  चुनाव आयोग के मुताबिक 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। चुनाव तिथियों की घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।   मुख्य चुनाव आयुक्त सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार महिलाओं के लिए खास मतदान  केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान बूथ  ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए हर बूथ पर मास्क सैनिटाइजर  की व्यवस्था रहेगी। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान हेतु बैलेट सुविधा प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों हेतु ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी इस बार प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सुविधा ऐप के जरिए उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक चुनाव में ड्यूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को वैक्सीन की डबल डोज लगी होना अनिवार्य होगा।

 

Related Articles