रूद्रप्रयाग

फुट थेरेपी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

फाटा। केदारघाटी क्षेत्र में पर्यटन विभाग रुद्रप्रयाग के सौजन्य से न्याय पंचायत स्तर पर फुट थेरेपी प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया।
न्याय पंचायत फाटा के ग्राम जामू में पर्यटन विभाग रुद्रप्रयाग के द्वारा सात दिवसीय फुट मसाज थेरेपी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे विभाग द्वारा सात दिन का शिविर अलग अलग कैम्प  के तहत संचालित किया गया, केदारघाटी के जामू फाटा, शेरसी,बड़ासू, खड़िया, खुमेरा , जाल चौमासी के 12- 12 युवाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिला पर्यटन विभाग द्वारा संचालित शिविर का समापन जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल एवम होटल एशोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी एवम उपाध्यक्ष प्रमोद नौटियाल द्वारा किया गया। होटल एशोसिएशन के सचिव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम घाटी में संचालित हो तो युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल द्वारा बताया गया कि आने वाले समय मे जल्द ही पर्यटन विभाग योग प्रशिक्षण साधना केंद्र भी स्थापित करेंगे ,जिस से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को धार्मिक स्थलों पर योग की सुविधा भी प्राप्त होगी।
विभाग द्वारा संचालित शिविर के प्रमाण पत्र प्रशिक्षित युवाओं को ऑनलाइन के माध्यम से दिए जायेंगे।
तथा इन्ही युवाओं द्वारा भविष्य में अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जामू अनिता देवी , प्रशिक्षक अमीन , जितेंद्र  नेगी, रणजीत बजवाल, जसपाल राणा तथा प्रशिक्षित युवा एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles