हेल्थ

रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ कोविड टीकाकरण का महाअभियान

40 स्थानों पर आयोजित होंगे टीकाकरण सत्र

रूद्रप्रयाग:- कोविड टीकाकरण के तहत 18 प्लस आयु वर्ग का शत प्रतिशत पूर्ण कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार 07 जनवरी को जनपद में महाअभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 40 स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में 18 प्लस आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 07 जनवरी को अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग, सीएचसी अगस्त्यमुनि, एपीएचसी चंद्रनगर, एपीएचसी बावई, एसएडी तिलवाड़ा, एसएडी सतेराखाल, सब सेंटर गणेशनगर, एपीएचसी खेड़ाखाल, सब सेंटर चोपता, एसएडी कांडई दसज्यूला, एसएडी घोलतीर, एपीएचसी चोपड़ा, सब सेंटर भीरी, एपीएचसी घिमतोली, एसएडी बसुकेदार, जखोली ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी जखोली, एस सेंटर खलियाण, सब सेंटर पांडवथली, सब सेंटर सिद्धसौड़, सब सेंटर उछोला, सब सेंटर तिमली, ग्राम पंचायत डांगी, सब सेंटर जवाड़ी, सब सेंटर सौंदा, सब सेंटर भ्यूंता, सब सेंटर तुनेटा, सब सेंटर बजीरा, सब सेंटर बुडना, सब सेंटर रणधार, ग्राम पौंठी व ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत पीएचसी ऊखीमठ, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी फाटा, सब सेंटर परकंडी, एपीएचसी ल्वाणी, सब सेंटर मनसूना, एसएडी दैड़ा, सब सेंटर पल्दवाड़ी, सब सेंटर मक्कूमठ व सब सेंटर रांसी कुल 40 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles