हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस का जनपद स्तर पर अभियान जारी, जनता को कोविड के बढ़ते संक्रमण के प्रति किया आगाह

हरिद्वार:- दिनांक 05.01.2022 को  DIG/SSP महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता को उत्तराखण्ड में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के तेजी से बढ़ते आकडों एवं नए वेरिएंट ओमिक्रोन के तीव्र संकम्रण के दृष्टिगत जागरुक करते हुए मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के तहत SP ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल व पुलिस टीम द्वारा रुड़की क्षेत्र में जनता को मास्क वितरित करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने व गाइडलाइंस का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही SHO मंगलौर अमर चंद शर्मा, SHO रुड़की देवेंद्र चौहान, SHO गंगनहर ऐश्वर्या पाल, व SO खानपुर संजीव थपलियाल, SO झबरेड़ा विनोद थपलियाल, SO भगवानपुर पी डी भट्ट द्वारा रैली निकालकर जनता को संक्रमण रोकने के लिए की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। समझाने के पश्चात भी कोविड गाइडलाइंस का पालन ना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles