शराब का परिवहन करने वाले व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नव वर्ष 2022 के शुरुआती दिन से ही पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार को रोके जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निरंतर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 2 जनवरी 2022 की सांयकाल चेकिंग के दौरान थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन में अवैध शराब के कुल 52 पव्वे (Soulmate whisky) का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। तथा इस घटना में प्रयुक्त वाहन UK 13 1828 (मोटरसाइकिल) को सीज किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षपाल पुत्र स्व0 श्री जसपाल निवासी ग्राम डमार, पोस्ट भीरी, थाना ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग। द्वारा 2 वीलर पर अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा था ।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों से अपील है कि, किसी प्रकार के नशे एवं मादक पदार्थों का सेवन करने से बचें।
अवैध शराब एवं नशे के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।