तुंगनाथ घाटी नव वर्ष पर सैलानियों से गुलजार

नितिन जमलोकी ( केदारघाटी) – मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से विश्वविख्यात तुंगनाथ घाटी के चोपता,बनियाकुंड सैलानियों से गुलजार होने लगी है। तुंगनाथ घाटी में प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। विगत दिनों हुई बर्फबारी से तुंगनाथ का मौसम सुहावना बना हुआ है इसलिए सैलानी तुंगनाथ घाटी में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के साथ-साथ हिमालय की चमचमाती श्वेत चादर व सुहावने मौसम का भी आनंद ले रहे हैं। तुंगनाथ घाटी में सैलानियों की भारी संख्या में आवाजाही होने से सभी होटल,रिजॉर्ट, टेंट हाउस फुल हो गए हैं। कैंप स्वामियों द्वारा बताया गया कि शुक्रवार व शनिवार को नव वर्ष मनाने के लिए और अधिक सैलानी तुंगनाथ घाटी पहुंच रहे हैं। सैलानियों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह चेकिंग की गई एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।